नई दिल्ली। इंट्रो हेल्थकेयर सॉल्यूशन लिमिटेड का आईपीओ आने से पहले ही उसके खिलाफ ट्विटर(अब एक्स) पर ट्रेंड चलने लगा है!इस आईपीओ के खिलाफ एक्स पर लोगों ने जमकर आलोचना की और कहा कि इस आईपीओ में पैसा लगाना मतलब डूबने की गारंटी।कुछ लोगों ने लिखा कि इस आईपीओ में कुछ गड़बड़ है इसलिए इस आईपीओ से बचकर रहें!
हाल में Entero Healthcare Solutions Ltd ने एलान किया है कि वो जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है जिसके बाद ही एक्स पर लोगों इस खिलाफ एक मुहिम चालू कर दी और कहा कि इस आईपीओ से बचकर रहें क्योंकि इसमें पैसा डूबने का खतरा है!
एक्स पर कल लगातार ट्रेंड किया
#EnteroIPOSeBachke और आज भी इसी विषय पर ट्रेंड कर रहा है #AvoidEnteroIPO
! अब इस बड़ी मुहिम के कारण इस आईपीओ का खरीदना किसी जोखिम से कम नहीं है!