Tue. Jan 20th, 2026
इंट्रो IPO के खिलाफ एक्स पर चला ट्रेंड

 

नई दिल्ली। इंट्रो हेल्थकेयर सॉल्यूशन लिमिटेड का आईपीओ आने से पहले ही उसके खिलाफ ट्विटर(अब एक्स) पर ट्रेंड चलने लगा है!इस आईपीओ के खिलाफ एक्स पर लोगों ने जमकर आलोचना की और कहा कि इस आईपीओ में पैसा लगाना मतलब डूबने की गारंटी।कुछ लोगों ने लिखा कि इस आईपीओ में कुछ गड़बड़ है इसलिए इस आईपीओ से बचकर रहें!

हाल में Entero Healthcare Solutions Ltd ने एलान किया है कि वो जल्द ही अपना आईपीओ लाने जा रही है जिसके बाद ही एक्स पर लोगों इस खिलाफ एक मुहिम चालू कर दी और कहा कि इस आईपीओ से बचकर रहें क्योंकि इसमें पैसा डूबने का खतरा है!

एक्स पर कल लगातार ट्रेंड किया
#EnteroIPOSeBachke और आज भी इसी विषय पर ट्रेंड कर रहा है #AvoidEnteroIPO
! अब इस बड़ी मुहिम के कारण इस आईपीओ का खरीदना किसी जोखिम से कम नहीं है!

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!