Thu. Jun 19th, 2025
Oplus_0

देश सेवा के लिए युवाओं ने बढ़ाया पहला कदम, ब्रिगेडियर साजेश बाबू ने किया परेड का निरीक्षण

रामगढ़ (झारखंड)। पंजाब रेजीमेंटल सेंटर, रामगढ़ छावनी स्थित किलाहरी ग्राउंड मंगलवार को एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना, जब अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुए 622 नवयुवकों ने शानदार पासिंग आउट परेड में भाग लिया। कठिन प्रशिक्षण के 31 सप्ताहों के सफल समापन के बाद इन युवाओं ने भारतीय सेना में अपने पहले कदम रखे।

इस गरिमामयी अवसर पर परेड की सलामी सेंटर के कमांडेंट ब्रिगेडियर साजेश बाबू पीजी ने ली। उन्होंने नवप्रशिक्षित सैनिकों को बधाई देते हुए कहा कि देश की सेवा करना गर्व और जिम्मेदारी दोनों का प्रतीक है। इन युवाओं ने अनुशासन, साहस और परिश्रम के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।

ब्रिगेडियर बाबू ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान अग्निवीरों को अत्याधुनिक हथियारों के संचालन, नवीनतम तकनीकों, कंप्यूटर शिक्षा, शारीरिक मजबूती और मानसिक दृढ़ता में दक्ष किया गया है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण युवाओं को केवल एक सैनिक नहीं, बल्कि एक संपूर्ण राष्ट्रभक्त नागरिक बनाता है।

अपने संबोधन में उन्होंने विश्वास जताया कि ये जवान देश की सीमाओं पर तैनाती के बाद न केवल अपने प्रशिक्षण का उपयोग करेंगे, बल्कि सेना की गरिमा और परंपराओं को भी आगे बढ़ाएंगे। साथ ही उन्होंने सैनिकों के माता-पिता को भी धन्यवाद दिया कि उन्होंने देश को ऐसे समर्पित युवा दिए हैं।

समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। पूरे कार्यक्रम में अनुशासन, गौरव और देशभक्ति का माहौल बना रहा, जिसने वहां उपस्थित हर व्यक्ति को गर्व से भर दिया।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!