खराब ट्रांसफार्मरों को 24 घंटे के भीतर बदलने पर दिया जोर
रामगढ़ : जिले में बिजली आपूर्ति को लेकर बढ़ती समस्याओं के बीच सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात कर कई जरूरी मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जले हुए ट्रांसफार्मरों को जल्द से जल्द बदला जाए और खराब बिजली व्यवस्था को सुधारने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।
उन्होंने गोला प्रखंड के चोकाद गांव का उल्लेख करते हुए बताया कि वहां 100 केवीए का ट्रांसफार्मर अधिक लोड के चलते जल गया है। उन्होंने सुझाव दिया कि वहां 200 केवीए क्षमता वाला नया ट्रांसफार्मर लगाया जाए ताकि भविष्य में ऐसी समस्या न हो। साथ ही कमता गांव में पहले से स्थापित बिजली पोल पर जल्द केबल वायर बिछाने की मांग की।
कृषि कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में अलग से ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत पर भी जोर दिया। उन्होंने विभाग से अपेक्षा जताई कि खराब ट्रांसफार्मरों की मरम्मत, टूटे-फूटे बिजली पोलों की मरम्मत और जर्जर विद्युत लाइनों के सुधार का काम प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
श्री जायसवाल ने कहा कि रामगढ़ जिला कृषि प्रधान क्षेत्र है और यहां की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से खेती पर निर्भर है। लगातार हो रही बिजली कटौती और उपकरणों की खराबी से किसानों को भारी दिक्कतें हो रही हैं, जिससे उत्पादन और अन्य गतिविधियों पर असर पड़ रहा है।
उन्होंने अधिकारियों से अपील की कि जिले में कहीं भी ट्रांसफार्मर जलने की स्थिति में उसे 24 घंटे के भीतर बदलने की व्यवस्था की जाए ताकि आम जनजीवन और कृषि कार्य बाधित न हो।
इस दौरान बैठक में सूरज वर्मा, बैजनाथ महतो, प्रदीप महतो, राहुल पासवान, विनीत यादव समेत कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।