उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून को लेकर हो रहे विवाद और हिंसा पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को हरदोई में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर हमला बोला। योगी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, “लातों के भूत बातों से नहीं मानते, दंगाई डंडे से ही मानेंगे।”
बंगाल हिंसा पर ममता बनर्जी की चुप्पी पर सवाल
सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल की स्थिति को लेकर कहा, “बंगाल जल रहा है और वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुप हैं।” उन्होंने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह दंगाइयों को “शांतिदूत” के रूप में पेश कर रही हैं और सेक्युलरिज्म की आड़ में उन्हें खुली छूट दे रही हैं। योगी ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले में एक सप्ताह से हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं, लेकिन राज्य सरकार मौन है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही।
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी साधा निशाना
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “जब बंगाल जल रहा है, तब ये पार्टियां मौन क्यों हैं? क्या ये लोग बांग्लादेश में हुई घटनाओं का समर्थन कर रहे हैं?” उन्होंने आगे कहा कि जिन्हें बांग्लादेश पसंद है, उन्हें वहीं चले जाना चाहिए। भारत की भूमि पर ऐसे लोगों को बोझ नहीं बनना चाहिए।
यूपी में 2017 से पहले का किया उल्लेख
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में 2017 से पहले के हालात की याद दिलाते हुए कहा, “तब हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे। इन दंगाइयों का इलाज डंडा ही है, बिना डंडे के ये मानने वाले नहीं हैं।” उन्होंने दावा किया कि यूपी में उनकी सरकार बनने के बाद से कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार हुआ है और अब दंगाइयों के लिए कोई जगह नहीं है।
राजनीतिक महत्व भी रखता है बयान
योगी आदित्यनाथ का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में इसे सिर्फ कानून-व्यवस्था से जुड़ा नहीं, बल्कि एक राजनीतिक संदेश के रूप में भी देखा जा रहा है। योगी ने हरदोई में 650 करोड़ रुपये की लागत वाली 729 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए यह बयान दिया, जिससे यह भी संकेत गया कि भाजपा विकास के साथ-साथ सख्त कानून व्यवस्था को भी चुनावी मुद्दा बना रही है।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।