बिहार की सियासत से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख और महागठबंधन के अहम सहयोगी मुकेश सहनी, राजद नेता तेजस्वी यादव का साथ छोड़ सकते हैं। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार, मंगलवार की देर रात मुकेश सहनी और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के बीच पटना में एक अहम मुलाकात हुई है। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में आगे की राजनीतिक रणनीति पर चर्चा की गई है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों नेताओं के बीच लंबी बातचीत हुई, जिसमें कई शर्तों और मांगों पर चर्चा हुई। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि मुकेश सहनी जल्द ही महागठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए (NDA) में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, इस संभावित राजनीतिक बदलाव को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
दूसरी ओर, VIP की ओर से इन अटकलों को सिरे से खारिज किया गया है। पार्टी का कहना है कि ऐसी कोई मुलाकात नहीं हुई है। खुद मुकेश सहनी ने बयान देते हुए कहा, “मैं दिलीप जायसवाल के पास क्यों जाऊंगा? भाजपा मुझे साथ लेने की बात कहकर अपने गठबंधन के अन्य नेताओं के साथ अन्याय करेगी। इससे चिराग पासवान और जीतन राम मांझी जैसे नेताओं को नुकसान होगा।”
हालांकि, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज है और स्थिति पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं, क्योंकि राजनीति में कुछ भी संभव है।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।