Tue. Oct 15th, 2024

सुधीर मंगलेश ने पत्रकारों पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की

दुलमी प्रखंड के सिरू बुधबाजार मे कांग्रेस के युवा नेता सुधीर मंगलेश ने पत्रकारो से बातचीत मे कहा कि रामगढ़ नेहरू रोड कृष्णपुरी मोहल्ले निवासी पत्रकार विनीत शर्मा के घर पर हमला व उनके परिवार वाले को दुर्व्यवहार करना व तीन चार गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर तोड़ फोड़ कर दिया गया जो कि काफी निंदनीय है। सुधीर मंगलेश ने प्रशासन से दोषीयो को चिन्हित कर गिरफ्तार करने की मांग की। क्योंकि अवैध शराब को लेकर न्युज चलाने के कारण उनपर हमला किया गया है इस साफ पता चलता है कि शराब माफीयाओ के मिलीभगत से सरकारी शराब दुकान मे भी अवैध शराब भेजा जाता है इसकी जांच होनी चाहिए।
सुधीर मंगलेश ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराना सरकार का कर्तव्य है। श्री मंगलेश ने बताया कि पुर्व मे भी इसी तरह घटना झारखंड के निर्भय एवं निष्पक्ष पत्रकार चंदन तिवारी जी के साथ घट चुकी है जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन से आग्रह है हमला करने वाले दोषियों को चिन्हित कर अविलम्ब गिरफ्तार कर कार्रवाई किया जाए। मौके पर विकास कुमार, युगलकिशोर महतो, रामप्रसाद महतो, नटवरलाल करमाली, उतम महतो, छोटन कुमार, पिन्टु कुमार, इरशाद अंसारी, ताहिर अंसारी, भरत करमाली, कृष्ण मुंडा आदि उपस्थित होकर अपनी सहमति जताई।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!