Mon. Dec 2nd, 2024

साइकिल के अभाव में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले रेस से दूर हुई साइक्लिंग चैंपियन नेहा टोप्पो

हजारीबाग:खेल के जगत उभरने वाले विधिवत हरेक जिलों में खेल प्रशासन की भी नियुक्ति है।बावजूद राज्य स्तर के खेल में गोल्ड मेडल खिलाड़ियों को प्रतिभावन बनाने हेतु केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार में खेल मंत्रालय है। हासिल और राष्ट्रीय स्तर खेल में चयनित खिलाड़ी की प्रतिभा को दबा दिया जाना बड़े सवाल पैदा करती है। कुछ ऐसा ही मामला लोहरदगा का है। साइकिल रेस में स्टेट चैंपियन नेहा टोप्पो पिता करमचंद भगत की प्रतिभा को दबा दी गयी। राष्ट्रीय स्तर के लिए कई बार चयनित हुई नेहा मामुली खर्च के कारण राष्ट्रीय खेल से वंचित है। उसे खेल के क्षेत्र में उभारने के बजाय खेल प्रशासन द्वारा उसकी प्रतिभा को दबा दिया जा रहा है। 2016 से लगातार राष्ट्रीय स्तर खेल में शामिल होने के लिए वह चयनित हो रही है लेकिन सिर्फ साइकिल के अभाव में वह राष्ट्रीय स्तर का साइकिल रेस खेल में नहीं पहुंच पा रही है। पतराटोली लोहरदगा की रहने वाली नेहा टोप्पो पिता कैमो की होमगार्ड 2022-23 में उनकी बहाली झारखंड़ सरकार के होमगार्ड में हुई। वर्ष दिसंबर 2023 में मध्यप्रदेश योगदान दिया और दूसरी पोस्टिंग सीसीएल के हजारीबाग एरिया में कार्यरत हैं। बतौर नेहा के अनुसार 2022 में हुए झारखंड़ राज्य स्तरीय साइकिल रेस खेल में मुझे पांच गोल्ड मेडल हासिल है। राष्ट्रीय स्तर का खेल में मुझे चयन हुआ। लेकिन दुभाग्य है कि मेरे पास साइकिल रेस वाली साइकिल नहीं थी। साइकिल के लिए मैंने लोहरदगा डीसी से गुहार भी लगायी लेकिन खेल प्रशासन की बड़व उदासीनता के कारण राष्ट्रीय साइकिल रेस में नहीं पहुंच पायी। यह भी कहा कि राष्ट्रीय खेल में शामिल होने के लिए 2016 से लगातार मुझे चयन किया जा रहा है। लेकिन साइकिल नहीं रहने से खेल में नहीं शामिल किया जा रहा है। खेल वाली साइकिल की कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये है। साइकिल खरीदने के लिए मैंने होमगार्ड की कार्यत नौकरी ज्वानिंग की है। साइकिल खरीदने का पैसा होने के बाद मैं होमगार्ड की नौकरी छोड़कर राष्ट्रीय स्तरीय खेल में शामिल होंगे। खेल जीत कर पहले तो झारखंड का नाम रौशन करेंगे। इसके बाद अंतरराष्ट्रीय खेल खेलकर जीत दर्ज कर भारत का नाम रौशन करेंगे। अपीट मैंने सपना संजोया है कि साइकिल रेस खेलकर राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड़ का परचम लहराऊंगी और साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी होने वाले साइकिल रेस में भी शामिल होकर जीत का परचम लहराते हुए भारत का नाम रौशन करना मेरा लक्ष्य है

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!