Sat. Dec 21st, 2024

सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी की अध्यक्षता में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सभा आयोजित की गई

सोमवार को सदर अस्पताल छत्तर मांडू 11:00 बजे सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी की अध्यक्षता में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर सभा आयोजित की गई जिसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार पाठक, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, जिला कुष्ठ नियंत्रण अधिकारी डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद एवं सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर ठाकुर मृत्युंजय सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे। सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य है लोगों में जागरूकता लाना कि हम कैंसर जैसी बीमारी से कैसे बचाव करें उसका समय रहते कैसे पहचान हो और उसका सही समय पर कैसे इलाज हो। सिविल सर्जन ने कहा कि यह जागरूकता अभियान पूरे 1 सप्ताह तक चलेगा जिसमें हमारा प्रयास होगा कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस भयावह बीमारी से बचाव के लिए जागरूक कर सके। डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि सबसे पहले स्विट्जरलैंड के जिनेवा में पहली बार 1933 में विश्व कैंसर दिवस मनाया गया। डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि की वर्तमान में दुनिया भर में हर साल करीब 7600000 लोग की मृत्यु कैंसर से हो जाती है जिसमें ज्यादातर लोग मिडल एज होते हैं जिनकी उम्र 35 से 50 होती है। डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि कैंसर के 4 स्टेज होते हैं हमें प्रयास करना है कि हम कैंसर को प्रथम व द्वितीय स्टेज में ही पहचान कर ले तो कुछ हद तक हम इस बीमारी को नियंत्रित कर सकते हैं। डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि कैंसर एक बहुत ही घातक बीमारी है जो व्यक्ति को धीरे धीरे मौत के मुंह में ले जाती है जरूरत है हमें कैंसर को जानने की एवं उसके बचाव के बारे में जानकारी की समय रहते इसकी पहचान करने की और इसके इलाज करने की।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!