Sat. Jul 27th, 2024

रामगढ के गुरुद्वारा साहिब में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

सिख धर्मावलंबियों के आदिगुरु गुरु नानक देव जी महाराज के 549 वें जन्मोत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। आयोजित प्रकाश उत्सव कार्यक्रम में जिले के साध संगत के साथ साथ स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिंहा सहित जिले के प्रशासनिक अधिकारी, धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए। सतिगुरु नानक प्रगटेया, मिटी धुन्ध जगु चानण होआ आदि गुरु वाणी का गायन कर जब से भाई जसवीर सिंह लुधियाना ने उपस्थित साध संगत का मन मोह लिया। स्थानीय हजूरी रागी तीरथ सिंह ने धन धन हमारे भाग, घर आया पीर मोरा और भया आनंद जगत विच, कलि तारण गुरु नानक आया आदि गुरुवाणी का गान किया इससे पहले ज्ञानी निरंजन सिंह मुख्य ग्रंथी बाबा गुरजीत सिंह ने गुरु गोविंद सिंह जी के जीवनी से संबंधित प्रसंगों को साध संगत के बीच सरल भाषा में अनुवाद कर जीवंत किया। गुरु नानक स्कूल के बच्चों ने बड़े पक्के रागों के साथ गुरुवाणी का ओजपूर्ण गायन किया। महिला सत्संग के सदस्यों ने भी इस अवसर पर मनमोहक गुरुवाणी का गायन किया। प्रकाश उत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब में लंगर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, इंद्रपाल सिंह सैनी, परमिंदर सिंह जस्सल, डॉ नरेंद्र सिंह, प्रीतम सिंह कालरा, सुरेंद्र सिंह बेदी, नरेंद्र सिंह चमन, बलविंदर सिंह पवार, राजलक्ष्मी कौर छाबड़ा, सतपाल कौर सोनी, रंजू अरोड़ा, जगदीश कौर, महेंद्र कौर, रणजीत कौर पवार, लवली गांधी, नरेश कौर सोनी, कनिका कौर, डॉक्टर मनवीर कौर सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

— सतीश सिंह

 | Website

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!