रामगढ। रामगढ थाना क्षेत्र के इफीको ग्राउंड में शुक्रवार को एक अधेड़ महिला की लाश पुलिस ने बरामद की है। महिला की लाश बिना कपड़ों की थी। इस मामले की पुष्टि करते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर ने बताया कि इस बात की आशंका है, कि किसी ने उस महिला की हत्या कर इफीको मैदान से सटे जंगली क्षेत्र में फेंक दिया है। महिला की लाश से काफी बदबू आ रही है। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या कहीं और की गई है और फिर साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को यहां लाकर फेंका गया है। महिला के शरीर पर कोई भी वस्त्र नहीं था। उसके बगल में साड़ी भी फेंका हुआ था। पुलिस को अभी संदेह है कि उस महिला के साथ बलात्कार जैसी घटना भी हुई होगी। लेकिन इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी। मौके पर वारदात पर पहुंचे दिनेश तिवारी ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।