Tue. Oct 15th, 2024

भाजपा के युवा नेता नीरज प्रताप सिंह को मिली बड़ी जिम्मेदारी

स्थानीय सांसद सह केंद्रीय नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिंहा ने रामगढ़ के भाजयुमो नगर अध्यक्ष नीरज सिंह के भाजपा के प्रति समर्पण और आम लोगों के बीच जुझारू छवि को देखते हुए जिले के सांसद प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया। डेमोटांड़ स्थित अपने आवास में स्थानीय सांसद ने जिले के वरीय भाजपा नेताओं की उपस्थिति में नीरज सिंह को मनोनयन पत्र सौंपते हुए जनता और भाजपा के लिए कर्मठता के साथ कार्य करने की आशा व्यक्त की। नीरज सिंह ने जयंत सिंहा का आभार व्यक्त करते हुए कहा वे पार्टी व जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे और आम लोगों की बेहतरी के लिए हमेशा कार्य करते रहेंगे। अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि ने कहा जिले में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना और हर जरूरतमंद लाभुक को उसका हक दिलाना, विशेषकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगदान देने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर नीरज सिंह ने अपना मोबाइल नंबर साझा करते हुए कहां क्षेत्र के लोग कभी भी अपनी समस्याओं के निवारण के लिए मुझसे संपर्क कर सकते हैं। नीरज सिंह के सांसद प्रतिनिधि के रूप में मनोनयन को लेकर स्थानीय भाजपा व युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में हर्ष है। स्थानीय सुभाष चौक पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं और अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अफरोज खान उर्फ बंटी, जिला महामंत्री राजा खान, युवा मोर्चा के नगर महामंत्री सिद्धार्थ मेहता, रोहित सिंह, विशाल शर्मा, शब्बीर शाह, सचिन चंद्रवंशी, दीपक तिवारी, अंकित कश्यप, कारतूस मालाकार, विजय खटीक, कुणाल सिंह, आशीष अग्रवाल, रागीव शेख अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!