Sat. Jul 27th, 2024

बच्चों ने की स्वर्णरेखा नदी और इक्कीसो महादेव को बचाने की अपील

 

रांची: झारखंड की लाइफलाइन कही जाने वाली स्वर्णरेखा नदी आज शहर के प्रदूषण के कारण अत्यंत  बुरी स्थिति में है। रांची शहर से होकर बहने वाली स्वर्णरेखा नदी में रांची शहर की सैंकड़ों नालियों का पानी सीधे इसी में मिल रही है। 

रांची के चुटिया में हरमू नदी और स्वर्णरेखा नदी के संगम पर स्थित प्राचीन इक्कीसो महादेव भी इन दोनों नदियों के प्रदूषण के कारण विस्मृत हो रहे हैं।

स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषणमुक्त करने और इक्कीसो महादेव के संरक्षित करने के उद्देश्य से आज रांची के धुर्वा स्थित ब्रिजफोर्ड स्कूल के 300 से अधिक बच्चों ने प्रधानमंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखा है।

ज्ञात हो कि स्वर्णरेखा उत्थान समिति के द्वारा स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषणमुक्त करने के लिए लगातार कई दिनों से अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान को अपना समर्थन देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती गुंजन भषीन ने कहा कि छात्रों में ऐसे सामाजिक दायित्वों का बोध हो, इसीलिए छात्रों को ऐसे अभियान में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि कक्षा 3 से 7 तक के 350 बच्चों एवं विद्यालय के 35 कर्मियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखा है।

इससे पहले इस अभियान की शुरुआत करने वाले सुधीर शर्मा ने छात्रों को स्वर्णरेखा नदी और इस अभियान के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि इस अभियान को लेकर रांची और मैक्लुस्कीगंज  के कई स्कूलों के बच्चों ने पोस्टकार्ड लिखा है। इस अभियान को लेकर लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।

 | Website

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!