Tue. Oct 15th, 2024

फीस भुगतान के लिए रामगढ़ कॉलेज परिसर में ही काउंटर

रामगढ़ । आजसू छात्र संघ के रामगढ़ महाविद्यालय इकाई के द्वारा विगत 19 नवंबर को छात्र हित की विभिन्न मांगों को लेकर तालाबंदी और विरोध प्रदर्शन किया गया था। महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा सभी मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही के आश्वासन के बाद आजसू छात्र संघ के द्वारा तालाबंदी वापस ली गई थी। इन्हीं मांगों के संदर्भ में सोमवार को महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्रों के फीस भुगतान के लिए कॉलेज परिसर में ही काउंटर की व्यवस्था की गई है। भुगतान काउंटर खुलने की खुशी में रामगढ़ महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रोहित सोनी के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने पटाखे फोड़ कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज अध्यक्ष और आजसू छात्र संघ को धन्यवाद दिया। रामगढ़ महाविद्यालय अध्यक्ष रोहित सोनी ने कहा कॉलेज परिसर में भुगतान काउंटर खुलने से महाविद्यालय में पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। विद्यार्थियों के समय और पैसों की बचत होगी। उन्होंने कहा आजसू छात्र संघ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के समस्याओं के निवारण के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर छात्र नेता अमरदीप कुमार, नीतीश निराला, संदीप मुंडा, लालकेस्वर , आकाश यादव , विकास कुमार, करण , विजेंद्र, अजीत गुप्ता , पंकज कुमार ,कमलेश कुमार ,रंजन कुमार, श्याम कुमार, रोहित यादव, रवि राय, सुमित श्रीवास्तव ,मिथुन कुमार, प्रतीक श्रीवास्तव ,शुभम विश्वकर्मा ,कोमल तिर्की, नेहा कुमारी, संगीता कुमारी सहित अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित थे

–सतीश सिंह

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!