Sat. Jul 27th, 2024

फर्जी कंप्यूटर सेंटर चलाने के आरोप में एक को भेजा गया जेल

रामगढ़। बीते दिन हुई मासिक अपराध समीक्षा बैठक में जिले की पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया था कि लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करें व फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय। इस संदर्भ में रामगढ़ के थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने छापेमारी अभियान चलाकर 2011 से फरार अभियुक्त प्रेमानंद सिंह पिता परमानंद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना प्रभारी लिलेश्वर महतो ने बताया कि प्रेमानंद सिंह लोहार टोला स्थित राजीव गांधी कंप्यूटर साक्षरता मिशन के नाम पर फर्जी सेंटर चलाता था। इसके विरुद्ध रामगढ़ थाना में फर्जी सेंटर चलाने के आरोप में कांड संख्या 305/11 दर्ज है। प्रेमानंद सिंह 2011 से फरार चल रहा था, जिसे छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार किया गया और सभी कागजी प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया।

 | Website

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!