Tue. Oct 15th, 2024

#पुलिस ने ठेकेदार से लेवी मांगने वाले दो नक्सली को किया गिरफ्तार

 

रामगढ़। जिला पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ
लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। पिछले ही दिनों पतरातू पुलिस ने तीन नक्सलियों
को गिरफ्तार किया था
, और अब शुक्रवार को ठेकेदारों से लेवी
मांगने वाले दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

मामले की पुष्टि पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने
प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि वेस्ट बोकारो
ओपी क्षेत्र में काम कर रहे बालाजी कंस्ट्रक्शन के मैनेजर से जंगल महल संगठन और
माओवादी के नाम पर लेवी मांगी जा रही थी। इस मामले में पुलिस की विशेष टीम ने
वेस्ट बोकारो ओपी अतना चैनपुर गांव निवासी कौसर अंसारी और हजारीबाग जिले के
बड़कागांव निवासी द्वारिका प्रजापति को गिरफ्तार किया साथ ही दोनों के पास से तीन
मोबाइल भी जप्त किया गया । पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया कि बालाजी
कंस्ट्रक्शन कंपनी के साइड इंचार्ज दिव्येन्दु राय को फोन पर कॉन्ट्रैक्ट की आमदनी
का 5 फ़ीसदी बतौर लेवी देने को कहा। साथ ही यह धमकी भी दी कि अगर लेवी की रकम नहीं
पहुंची
, तो सर काटकर झोले में बंद कर ले जाएंगे।

 पुलिस
अधीक्षक प्रभात कुमार ने बताया की इन दोनों का अपराधिक इतिहास भी रहा है। द्वारिका
प्रजापति ने वर्ष 2018 में चौपारण थाना क्षेत्र में एक ठेकेदार से लेवी मांगी थी।
इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था। द्वारिका प्रजापति के द्वारा
इचाक
, हजारीबाग के ठेकेदारों से भी लेवी की मांग की गई थी। उसने अतना, चैनपुर
में ठेकेदार गोपी साव और बालाजी कंस्ट्रक्शन के मैनेजर को भी लेवी के लिए धमकी दी
थी। कौसर अंसारी वर्ष 2017 में रांची जिले के खलारी थाना क्षेत्र में पकड़ा गया
था। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज हुआ था। उस वक्त पुलिस ने उसे जेल भेजा
था।

Posted By 

Chaman KUmar

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!