रामगढ़। शहर के काकेबार स्थित नीचे टोला आजकल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस जगह के लोगों ने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए तरह तरह के खेल एवं अन्य व्यायाम सिखाए जा रहे हैं। यहां पर वैज्ञानिक पद्धति से खो-खो,कबड्डी, पुलिस ,डिफेंस एवं खेल जगत में जाने के लिए बच्चों को तैयार किया जा रहा है। इस कार्य में डॉ हृदयानंद एवं उनकी दीदी रीता सिस्टर के साथ उनकी टीम के लोगों में अशोक, आशीष, त्रिभुवन ,अख्तर, अभिमन्यु और संगीता का काफी योगदान है। मंगलवार को इन बच्चों के बीच हाल ही में भुरकुंडा से रामगढ़ पदस्थापित हुए असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर नरेंद्र प्रसाद भी उपस्थित हुए और उनका हौसला बढ़ाने का काम किया। नरेंद्र प्रसाद ने बच्चों को खेल कूद और उनके कैरियर को लेकर कई जानकारी दी और उन का मार्ग प्रशस्त किया। आपको बताते चलें कि नरेंद्र प्रसाद रामगढ़ से पहले भुरकुंडा ओपी में कार्यरत थे वहां भी नरेंद्र प्रसाद के क्रियाकलापों की हमेशा सराहना की जाती रही है। कोरोना के समय में भी उन्होंने अपनी तनख्वाह से आसपास के गरीब बच्चों को भोजन एवं अन्य सामग्री प्रदान करते रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों कोरोना महामारी से बचने के लिए गीत गाकर प्रेरित किया जो पूरे देश पूरे देश में काफी हद तक वायरल भी हुआ था। नरेंद्र प्रसाद द्वारा महिलाओं के बीच मास्क सैनिटाइजर और सेनेटरी पैड का भी वितरण कर समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। समाज में उनका यह रवैया लोगों को काफी भाता रहा है और लोगों का कहना है कि अगर हर जगह की पुलिस समाज के साथ इसी तरह से खुलती मिलती रहेगी तो लोगों के मन में जो पुलिस के प्रति विश्वास जागेगा।
Posted By
Chaman Kumar
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।