Sun. Jul 13th, 2025

कोयले की तस्करी पर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी हुई सख्त

संवाद सूत्र : रामगढ़ । रामगढ़ ज़िले का भौगोलिक बनावट ऐसा है कि जहां पूर्ण रूप से  कोयला कारोबार पर अंकुश लगाना आसान नहीं बाबजूद  रामगढ़ एस पी की  कार्यकुशलता के कारण  समय-समय पर कई कार्रवाई की जाती रही है. जिससे कोयला तस्करी का अवैध धंधा सर उठा नहीं पा रहा. पिछले दिनों पुलिस कप्तान का जिला में अनुपस्थित रहने के दौरान कोयला तस्करों ने रामगढ़ अवैध धंधे को पनपाने का सफल प्रयास भी किया,  लेकिन छुट्टी से लौटने के बाद पुन  आरक्षी अधीक्षक ने जमकर कोयला तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया. इस क्रम में कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी भी की गयी, सबसे दुखद बात यह है कि  प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कुछ कथित पत्रकार व सफेदपोश भी इस अवैध धंधे में शामिल हैं, जो  समय-समय पर किसी तरह  मनसा को पूरा करने का कोशिश करते हैं लेकिन रामगढ़ पुलिस की कार्रवाई उनके  मनसे को पूरा नहीं होने दे रही.

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!