Fri. Sep 20th, 2024

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

  • प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा

रामगढ। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार 2 दिसंबर को रांची से हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने गए। रामगढ़ के कोठार ओवर ब्रिज के समीप बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया। यहां कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आप सब लोग अब चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। प्रदेश से भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के साथ जिला के अनेक वरिष्ठ कांग्रेस नेता हजारीबाग में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करने वालों में एआईसीसी सदस्य शहजादा अनवर, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री जिला परिषद सदस्य ममता देवी, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष पंकज तिवारी, रधीर गुप्ता, सीपी संतन,खोगेन्दर साव, अनिल मुंडा दिनेश मुंडा,राजू महतो,नन्दु महतो, तेजलाल महतो, भीम प्रसाद साव, प्रमान्द सिंह, जनार्दन पाठक,कमलेश कुमार,मानिक पटेल, विकास कुमार,पवन कुमार, युगलकिशोर महतो, मनोज पुझर, मन्टू कुमार ,संतोष कुमार, परमेश्वर महथा, डब्लू कुमार, पवन महतो ,संजय कुमार, हेमंत चौधरी, महेंद्र ओहदार, अमर उपाध्याय, प्रदीप कुमार, बाबूराम महतो, हसन इमाम आदि शामिल थे।

फोटो प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते कार्यकर्ता

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!