Fri. Sep 20th, 2024

एकल अभियान रामगढ़ अंचल झारखंड में ही नही देश मे भी उत्कृष्ट कार्य के लिए जाना जाएगा: जन्मेजय प्रताप, अध्यक्ष

  • एकल अभियान मासिक संच आचार्य अभ्यास वर्ग में अंचल समिति का हुआ आगमन
  • एकल अभियान रामगढ़अंचल संच पतरातू एवं भुरकुण्डा संच का सामुहिक एक दिवसीय मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग हुआ सम्पन्न। 
कटिया पंचायत सचिवालय पतरातू में बुधवार को मासिक अभ्यास वर्ग का आयोजन किया गया था। इस दौरान राँची भाग संवाद प्रभारी रितेश कश्यप एवं एकल अभियान रामगढ़ अंचल समिति अध्यक्ष जनमेजय प्रताप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। भाग समिति संवाद प्रभारी रितेश कश्यप ने अपने संबोधन में एकल अभियान का उद्देश्य एवं पंचमुखी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए सभी आचार्य को अपने ग्राम में एकल अभियान पंचमुखी शिक्षा का कार्य निष्ठा पूर्वक कार्य करने को कहा।  साथ ही कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार बच्चों एवं बड़ों में होना अनिवार्य है । एकल अभियान शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देने का कार्य करती है ।  अंचल समिति अध्यक्ष जन्मेजय प्रताप ने अपने संबोधन में एकल अभियान से जुड़े सभी आचार्य एवं कार्यकर्ताओं को सराहनीय कार्य बताते हुए कहा कि उन्होंने एकल अभियान के कार्य से बहुत प्रभावित हैं। एकल अभियान के कार्य को पूरे रामगढ़ जिला में गति पकड़े, इसके लिए वे हमेशा अपना सहयोग प्रदान करते रहेंगे। इस बैठक में अंचल समिति  उपाध्यक्ष भुवनेश्वर ठाकुर ने पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ के तहत सभी आचार्यों को एक पेड़ देश के नाम पर लगाने का संकल्प दिलाया।
 इस मौके पर अंचल समिति  सदस्य  संतोष सिंह ,रामगढ़ अंचल महिला समिति अध्यक्ष उमा सिन्हा ,संच महिला समिति पतरातू संच अध्यक्षा पारीजात कुमारी, पतरातू संच समिति सचिव किशोर कुमार महतो, एकल अभियान रामगढ़ अंचल अभियान प्रमुख चंद्रशेखर कुमार, कार्यालय प्रमुख उमेश कुमार महतो, ग्राम स्वराज प्रमुख खिरेंद्र कुमार ,पतरातु संच प्रमुख नागेश्वर महतो, भुरकुंडा संच प्रमुख शांति देवी एवं 47 गांव से आए हुए आचार्य दीदी उपस्थित हुए।
Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!