प्रेस क्लब रामगढ़ चुनाव की अधिसूचना मंगलवार को जारी कर दी गई है। प्रेस क्लब रामगढ़ का चुनाव 28 जुलाई 2024 को होगा वहीं इसके लिए नामांकन 15 से 17 जुलाई तक होगा। यह जानकारी चुनाव समिति की ओर से दी गई। चुनाव समिति के अध्यक्ष सह मुख्य चुनाव अधिकारी आनंद अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी सीताराम, सदस्य ऋषि महतो, हरखनाथ महतो, प्रणव मुखर्जी, रामजी और अखौरी विपिन बिहारी को चुनाव संचालन का जिम्मा दिया गया है।
कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्रो की जांच 17 जुलाई को, नामांकन पत्र की वापसी 18 जुलाई को, प्रत्याशी सूची का प्रकाशन 18 जुलाई को, मतदान 28 को सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक, उसी दिन मतगणना शाम 4 बजे से परिणाम जारी होने तक होगा।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।