Mon. Dec 30th, 2024

एकल अभियान द्वारा रामगढ़ में घर में बने 5000 मास्क बांटे गए

रामगढ़। कोरोना वायरस की महामारी के बाद कई संगठनों ने हर जगह पर अपनी अपनी क्षमता के अनुसार सामाजिक सहयोग कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को भारत के सबसे बड़े सामाजिक संगठन एकल अभियान के  अंतर्गत रामगढ़ क्षेत्र में भी एकल ग्राम उत्थान योजना के तहत हजारों मास्क बांटे जा  रहे हैं। इसी क्रम में रामगढ़ शहर में भी अंचल समिति के सचिव मनीष अग्रवाल सहित शहर के कई समाजसेवियों  द्वारा एकल ग्राम उत्थान योजना के तहत बनाए गए मास्क का वितरण किया गया। मनीष अग्रवाल ने बताया कि एकल अभियान रामगढ़ अंचल के तहत लगभग 480 गांव में एकल विद्यालय चल रहे हैं। वर्तमान में कोरोना वायरस की महामारी की वजह से सभी विद्यालय बंद है मगर उन सभी विद्यालय के शिक्षकों द्वारा अपने ग्रामीणों एवं रामगढ़ क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए हाथों से बनाया गया मास्क वितरण किया जा रहा है। मनु जानकारी देते हुए बताया कि अब तक लगभग 5000 से अधिक मास्क बनाकर रामगढ़ के सभी क्षेत्रों में बांटे जा चुके हैं। उनमें से गोला,चितरपुर, पतरातू, कुजू, रामगढ़ नगर और अन्य ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर मास्क की कमी की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था । उन जगहों पर एकल अभियान द्वारा घर में बनाए गए मास्क का वितरण किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया जहां से भी उनके समूह को यह पता चल रहा है कि कहीं भी मात की ही कमी है तो उन जगहों पर एकल अभियान के कार्यकर्ताओं द्वारा मास्क पहुंचा दिया जा रहा है और लगातार मास्क बनाया भी जा रहा है ताकि करुणा से सुरक्षित रहने में उनकी मदद हो सके।
रामगढ़ शहर में भी  गोल पार स्थित पूर्वी मंडप में बुधवार को 150 से अधिक मास्क बांटे गए साथ ही सोशल वेलफेयर के द्वारा भी 50 मास्क बांटे गए। इस दौरान मौके पर मनीष अग्रवाल रवि मिश्रा प्रवीन अग्रवाल मनोज अग्रवाल आदि की मौजूदगी में मास्क बांटे गए।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!