Sun. Oct 6th, 2024

आजसू जिला कार्यालय में स्वामी विवेकानंद की 156वीं जयंती मनाई गई

रामगढ़ । मेन रोड के राजा बंगला स्थित आजसू जिला कार्यालय में शनिवार को पार्टी के जिला सचिव सह रामगढ़ नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद की 156 वीं जयंती सह युवा दिवस मनाया। इस दौरान आजसू पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मौके पर मनोज कुमार महतो ने कहा कि स्वामी विवेकानंद सामाजिक समरसता के पोषक थे। उन्होंने संपूर्ण विश्व को सर्वधर्म संभाव का संदेश दिया। विवेकानंद जी ने विश्व पटल पर भारतीय धर्म एवं संस्कृति को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। उनकी प्रासंगिकता सदैव बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी आज उनके विचारों को आत्मसात करें। इन्होंने लोगों से स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। स्वामी विवेकानंद हमेशा महिलाओं की शिक्षा और देश की युवा शक्ति को धर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते रहे। इसके लिए उन्होंने पूरे देश का पैदल भ्रमण किया और लोगों को जागृत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष बबलू करमाली, बिटू सिंह, संतोष महतो, नीरज मंडल, संजय महतो, कुलदीप वर्मा, वार्ड पार्षद देवधारी महतो, अनिल पटेल उर्फ सल्लू, कैलाश रजक, प्रशांत, संजय करमाली आदि पार्टी के कार्यकर्ता शामिल थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!