रामगढ़ महाविद्यालय के नए प्राचार्य डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह का स्वागत आजसू छात्र संघ द्वारा किया गया। रामगढ़ कॉलेज के अध्यक्ष रोहित सोनी के नेतृत्व में दर्जनों छात्र-छात्राओ ने स्वागत किया। इस दौरान रामगढ़ कॉलेज अध्यक्ष रोहित सोनी ने महाविद्यालय के प्राचार्य को कालेज की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि बीते कई वर्षो से यहां चहारदीवारी की समस्याएं है। साथ ही महाविद्यालय में लाइब्रेरी की समस्याएं, खेल-कूद पर विशेष प्राथमिकता, अच्छे पठन पाठन आदि बिन्दुओ पर ध्यान आकृष्ट कराया। प्राचार्य ने सभी बिन्दुओ पर विचार कर समस्याओं का निदान करने की बात कही। स्वागत करने वालो ने राहुल आयान, अजित कुमार, राजेश गुप्ता, राजू कुमार, अंजलि रजक, नैना कुमारी, सुनैना कुमारी, निशा कुमारी, सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी, सितारा, रानी कुमारी आदि छात्र-छात्राएं शामिल थे।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।