गोला। खरीफ की फसल में मौसम की मार से उबरे नहीं किसान कि लगातार की वर्षा ने किसानों की कमर ही तोड़ दी है।खरीफ की भरपाई रबि और शाक सब्जियों की फसल से करने की सोच में पूंजी मेहनत पर पानी फिर गया।शाक सब्जियों के भाव में लगातार घटत से किसान परेशान हैं।टमाटर, बैगन, पालक, धनिया पत्ता,हरीमिर्च, गोभी के भाव औने पौने हो गए हैं।गोला प्रखंड किसान बहुल आबादी वाला क्षेत्र है।यहां की अस्सी प्रतिशत आबादी कृषक हैं।बारहों महीने यहां हरि सब्जियों की खेती होती है।प्रकृति और मौसम के आगे यहां सभी लाचार हैं।किसानों ने बताया कि इस तरह की लगातार वर्षा से खेतों में लगी गेहूं की फसल को छोड़कर सभी तरह की गरमा फसल की सब्जियों को काफी नुकसान पहुंच रहा है।अगर मौसम का हाल जारी रहा तो खीरा, झींगा, नेनुआ, भिंंडी,कद्दू की फसलें नहीं होगी।अभी इन फसलों में फूल आने शुरु हो गए हैं।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।