Fri. Sep 20th, 2024

अंतर्राष्ट्रीय वेब सेमिनार में सीयूजे की उपलब्धि

 

मीडिया विभाग के डॉ राजेश और नेहा को बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड 

राँची। मीडिया शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वेब सेमिनार में सीयूजे के मीडिया विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश कुमार और शोधार्थी नेहा नंदिनी को बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। नेहा फ़िलहाल गुजरात के पंडित दीनदयाल एनर्जी यूनिवर्सिटी से मीडिया के क्षेत्र में पीएचडी कर रही हैं।

देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों के मीडिया विभागों, जिसमें राजीव गांधी यूनिवर्सिटी अरुणाचल प्रदेश, यूनिवर्सिटी ऑफ़ हैदराबाद, मणिपुर यूनिवर्सिटी इम्फ़ाल, त्रिपुरा यूनिवर्सिटी अगरतल्ला और गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली द्वारा अंतरराष्ट्रीय वेब सेमिनार का आयोजन किया, जिसमें देश-विदेश से सैकड़ों शिक्षकों, शोधार्थियों और इंडस्ट्री प्रोफेशनल ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।

 

इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार की एक्सपर्ट कमिटी ने ‘आई ओपनर कैटेगरी’ में सीयूजे के मीडिया विभाग के कोऑर्डिनेटर डॉ राजेश कुमार और शोधार्थी  नेहा नंदिनी को उनके रिसर्च पेपर ‘मीडिया एजुकेशन इन इंडिया: जर्नी फ़्रोम एवोल्यूसन टू ट्रांसफ़ोरमेसन’ को बेस्ट रिसर्च पेपर से सम्मानित किया है। 

इससे पूर्व 2016 में आयोजित ‘ऑल इंडिया मीडिया एजुकेटर कॉन्फ़्रेन्स’ में भी 

डॉ राजेश कुमार को मीडिया शिक्षा कैटेगरी में बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!