Wed. Jan 22nd, 2025

काली चरण सिंह को चतरा से बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया।।

चतरा: होलिका दहन के दिन भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज अपनी 5 वीं लिस्ट जारी की गई जिसमें 111 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई। चतरा लोक सभा सीट से भाजपा ने पार्टी के पुराने नेता और राज्य में पार्टी के उपाध्यक्ष काली चरण सिंह पर भरोसा जताते हुए पार्टी का प्रत्याशी बनाया है।

चतरा लोक सभा क्षेत्र से पार्टी ने इस बार पिछले 2 बार से पार्टी को जीत दिला रहे वर्तमान सांसद सुनील सिंह का टिकट काटते हुए स्थानीय उम्मीदवार और पार्टी उपाध्यक्ष काली चरण सिंह को मौका दिया है।

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रहे वरिष्ठ भाजपा नेता काली चरण सिंह वर्तमान में पार्टी के उपाध्यक्ष और कोडरमा लोक सभा के प्रभारी भी है।

चतरा संसदीय क्षेत्र में विकास के अलावा स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने और चुनाव लड़ने की मांग भी प्रमुखता से उठाई जा रही थी।

चतरा जिले में लोकसभा चुनाव 5 वें चरण में हैं और 20 मई को लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान होगा।

चतरा संसदीय क्षेत्र से भाजपा के अलावा अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।
आई एन डी आई ए गंठबंधन की तरफ से राजद के टिकट पर राज्य सरकार के श्रम मंत्री सत्यानंद भोगता के प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चा है।

+ posts

Related Post

error: Content is protected !!