आज रामगढ़ जिला रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय से सुभाष चौक तक पुरानी पेंशन बहाल संघर्ष समिति का एक विशाल केंडल मार्च डॉक्टर सुनील कुमार कश्यप के नेतृत्व में निकाला गया इस कैंडल मार्च का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन का को लागू कराना और नई पेंशन को समाप्त कराना 1 जनवरी 2004 से सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त लगभग भारत के 30 से 35 संगठनों नई पेंशन देकर ठगा जा रहा है जलवा है बुढ़ापे की सहारा को छीना गया है पूरे देश में एक क्रांति के रूप में कर्मचारियों में आक्रोश है इसको सभी कर्मचारी विरोध कर रहे हैं सब कर्मचारियों का सभी पुरानी पेंशन बहाल संघर्ष समिति के पदाधिकारियों का एनएमओपीएस एनएमओपीएस के पदाधिकारियों का एक ही मांग है हमें पुराना पेंशन ही चाहिए नई पेंशन नहीं चाहिए बुढ़ापा हमारा पुराना पेंशन में ही सुरक्षित है इसके लिए तमाम झारखंड में भी एक क्रांति के रूप में सभी संगठन मिलकर इसका पुरजोर विरोध कर रहे हैं कैंडल मार्च के माध्यम से झारखंड के विभिन्न जिलों में इसी तरह का कैंडल मार्च आयोजन किया जा रहा है कल 13 जनवरी को एक विशाल महारैली का आयोजन रांची शहर के संत पॉल स्कूल के प्रांगण में दिन के 11:00 बजे से आयोजित हो रहा है इसमें पूरे झारखंड से लाखों की संख्या में कर्मचारी कुछ करेंगे और महारैली को सफल बनायेंगे इसी को सफल बनाने के लिए आज रामगढ़ जिला में भी भाग्य कैंडल मार्च का आयोजन प्रखंड मुख्यालय से लेकर सुभाष चौक तक संध्या 5:00 बजे से 7:00 बजे तक रामगढ़ जिले के पदाधिकारियों के द्वारा कैंडल मार्च निकाला जा रहा है केंडल मार्च के माध्यम से कर्मचारियों का स्लोगन है एनपीएस गो बैक ओपीएस कम बैक आंधी आया तूफान हम सभी जाएंगे रैली में संत. कॉल मैदान नहीं होगी टेंशन जब बुढ़ापे में मिलेगी पेंशन आओ हम सब साथ चलें 13 जनवरी को रांची चलें जोर जुल्म की टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है पुराना पेंशन अधिकार हमारा है उठो जागो तब तक चलो जब तक तुम्हें टेंशन ना मिल जाए अभी तो झांकी है टेंशन लेना बाकी है रैली में महिला एवं पुरुषों की संख्या काफी अच्छी थी इसमें इस स्कैंडल रैली में शिक्षा विभाग पुलिस विभाग डाक विभाग विद्युत विभाग अधिवक्ता विभाग वन विभाग स्वास्थ्य विभाग बिजली विभाग पथ निर्माण विभाग पीएचडी विभाग बीएसएनल विभाग जन सेवक संघ पंचायत सेवक विभाग वित्त विभाग उत्पाद विभाग अपर समाहर्ता विभाग कर्मचारी संघ महिला बाल विकास कल्याण विभाग पशुपालन विभाग आदि आदि सभी एक सूत्र में बांधने लगे सबों ने स्लोगन में यह भी दोहराया जो पुरानी पेंशन की बात करेगा वही 2019 में राज करेगा 1 जनवरी 2004 के पहले पुराना पेंशन सभी कर्मचारियों को प्राप्त होता था सभी का परिवार खुशहाल था कर्मचारी में किसी तरह का जन आक्रोश नहीं था लेकिन जब यह पुराना पेंशन समाप्त कर दिया गया पूरे देश के कर्मचारी एक सूत्र पर बन गए बन ने लगे हैं सभी का कोई राजनीतिक करना नहीं है किसी का विरोध करना नहीं है अपने हक की लड़ाई के लिए या लड़ाई लड़ी जा रही है और जब तक पुराना पेंशन नहीं सरकार देती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा आज के कैंडल मार्च में मुख्य रूप से जिला के पदाधिकारी के अलावे प्रदेश के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए उसमें कैंडल मार्च का नेतृत्व संगठन सचिव डॉ सुनील कुमार कश्यप के नेतृत्व में रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय से सुभाष चौक तक गया इस कैंडल मार्च में जिले के संयोजक श्याम किशोर महतो कार्यालय प्रभारी जादू महतो सहसंयोजक कुंज बिहारी चौबे महिला को नहीं दीजिएगा विनीता कुमारी अनुज खत्री अजीत कुमार गुप्ता सीताराम साहू मुकुल प्रसाद प्रताप रंजन अमृत साव देवनाथ राणा नीरज कुमार मोहन पंडित तपेश्वर साहू दिनेश कुमार सुमन मनोज राना बुद्धदेव मुंडा सत्येंद्र कुमार रवी गुलाम साबरी तपेश्वर कुमार महतो तपेश्वर कुमार मेघनाथ महतो अमित कुमार गिरी नरेश महतो अजय कुमार महतो
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।