Sun. Oct 6th, 2024

20 लाख नकदी समेत 5 लाख के सोने के सिक्कों की चोरी।

रामगढ़ | शहर के सिद्धू कानू नगर निवासी जितेंद्र कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर अपने घर से 20 लाख रुपए नगद और 5 लाख रुपए मूल्य के सोने के सिक्के, एक निकॉन कंपनी का कैमरा सहित अन्य सामान चोरी हो जाने की एफआइआर दर्ज कराई है। अपने दिए आवेदन में जितेंद्र सिंह ने बताया है कि 3 जून को सुबह करीब 4:00 बजे सिद्धू कानू नगर स्थित अपने आवास से पूरे परिवार के साथ अपने पैतृक गांव बिहार के औरंगाबाद जिले के जसोईया पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने निकले थे। 5 जून को सुबह करीब 5:00 बजे उनके पड़ोसी अनिल सोनी और अशोक शर्मा ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटे होने की जानकारी मोबाइल पर दी। सूचना मिलने पर पूरे परिवार के साथ वापस सिद्धू कानू नगर स्थित अपने आवास पहुंचे। जहां चोरों ने घर की अलमारी तोड़कर नकदी समेत सोने के सिक्कों की चोरी कर ली थी और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जितेंद्र सिंह ने चोरों को पकड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। शहर में चोरी की खबर जंगल में लगे आग की तरह फैल गई। हालांकि घर में इतनी नगदी और सोने के सिक्के छोड़कर पूरे परिवार का बाहर जाना शहर के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

–सतीश

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!