Tue. Oct 15th, 2024

शादी के नाम करता रहा यौन शोषण, दहेज में मांगा लाखों रुपए, हुआ फरार

रिपोर्ट: रामविलास महतो

रजरप्पा : जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर पिछले डेढ़ सालों शादी के नाम पर यौन शोषण किए जाने का मामला रजरप्पा थाना में दर्ज किया गया।
बताया गया कि युवक जिसका नाम सुरेन्द्र (23 वर्ष)  बताया गया और युवती (21 वर्ष) रजरप्पा थाना के अंतर्गत सिकनी गांव के रहने वाले हैं। थाना में आवेदन देते हुए युवती ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व सुरेन्द्र और युवती में प्रेम संबंध हुआ। डेढ़ वर्ष पूर्व युवक ने युवती से शादी का प्रस्ताव रखा और उसके बाद उसके साथ शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। इसी बीच उन दोनों को 28 मई 2020 को कुछ गांव वालों ने आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा जिसके बाद पूरे गांव में हंगामा हो गया। जब विवाद आगे बढ़ा तो गांव के बुजुर्गों युवती के घरवालों एवं युवक के घरवालों की उपस्थिति में दोनों की दान दहेज के साथ शादी पर सहमति बनी जिसके बाद मामले को रफा-दफा कर दिया गया। उक्त घटना के बाद 30 मई 2020 को लड़की के पिता ने मौजूद कई लोगों के सामने ₹60000 दिए। इस घटना के 1 सप्ताह के बाद जब लड़की के घरवाले युवक के घर गए तो युवक के घर वालों ने ₹200000 दहेज की मांग कर दी जो युवती के घर वाले देने में सक्षम नहीं थे। काफी दबाव पड़ने के बाद लड़के के घर वालों ने लड़के को अपने घर से भगा दिया।  युवती ने कहा कि उसके परिवार वाले इतने सक्षम नहीं है कि ₹200000 का दहेज दे सकें । उसने युवक  शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!