Tue. Oct 15th, 2024

रामगढ़ में सिख समुदाय ने निकाला गुरूनानक जयंती पर शोभा यात्रा।

रामगढ़। सिख धर्म के प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव जी महाराज की 549वीं जयन्ती व प्रकाशोत्सव के अवसर पर गुरूवार को शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें रामगढ़ के सिख समाज के अलावे अन्य धर्म के लोगों ने भी हिस्सा लिया। शोभा यात्रा बिजुलिया स्थित स्व. गुरदित सिंह के आवास से निकाला गया जो पुराना बस पड़ाव, लोहार टोला, चट्टी बाजार, झंडा चौक, गांधी चौक, मेन रोड होते हुए गुरूद्वारा परिसर में समाप्त हुई। इस शोभा यात्रा में पुरूष, महिलाएं, बच्चे तथा पंच प्यारे का रूप धारण किये पांच श्रद्धालु पीले वस्त्र पहनकर आगे-आगे चल रहे थे।

इस दौरान श्री गुरूनानक जी का भजन-कीर्तन करते हुए शोभा यात्रा में श्रद्धालु लोग चल रहे थे। शोभा यात्रा में शामिल लोग वाहे गुरू दी फतहे, वाहे गुरू दी खालसा आदि भक्तिमय नारे लगा रहे थे। इधर शोभा यात्रा का स्वागत झंडा चौक स्थित पंजाबी हिन्दू बिरादरी रामगढ़ के सदस्यों ने फल वितरण कर किया। इसके अलावे विभिन्न संगठनों व स्थानीय लोगों द्वारा शोभा यात्रा का जमकर स्वागत किया गया। शहर के कई स्थानों पर स्वागत हेतु तोरण द्वार का निर्माण किया गया, पेयजल की व्यवस्था की गई, साथ ही लोगों ने श्रमदान कर शोभा यात्रा गुजरने वाली मार्ग पर जल छिड़काव कर साफ-सफाई किया। कई सामाजिक संगठनों के सदस्यों द्वारा प्रसाद के रूप में चना, पानी वितरण किया गया तथा जलपान की व्यवस्था की गई। इधर प्रकाश उत्सव को लेकर रामगढ़ स्थित गुरूद्वारा में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई, वहीं कई भक्तिपूर्ण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। शोभा यात्रा में रामगढ़ गुरूद्वारा प्रधान रमिन्दर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, इन्द्रपाल सिंह सैनी, परमजीत सिंह चमन, जितेन्द्र पवार, रघुवर सिंह छाबड़ा, कुलजीत सिंह कालरा, हरजीत सिंह छाबड़ा, डॉ. नरेन्द्र सिंह, तेजिन्दर सिंह सोनी, रंजीत सिंह छाबड़ा, प्रीतम सिंह कालरा, हरदीप सिंह होरा, जसवंत सिंह सैनी, देवेन्द्र सिंह अरोड़ा सहित आदि शामिल थे।

— सतीश सिंह

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!