Sun. Oct 6th, 2024

पतरातू के सामुदायिक विकास एवं स्वर्णरेखा महिला समिति ने प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया

पतरातु थर्मल रशियन हॉस्टल के सभागार में पीवीयूएन के द्वारा सामुदायिक विकास एवं स्वर्णरेखा महिला समिति के तहत ब्यूटीशियन एवं सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
पतरातू विद्युत उत्पादन निगम के द्वारा हर साल आस-पास के बच्चों को कौशल विकास एवं स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण कराया जाता है । इसी क्रम में रामगढ़ की रिडीमर एनजीसॉफ्ट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मनोरमा देवी पब्लिक स्कूल में ब्यूटी पार्लर चलाने का प्रशिक्षण 30 लोगों को दिया गया एवं 50 बच्चों को सिलाई का प्रशिक्षण डीओएसएस संस्था के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद सभी प्रशिक्षुओं को सामुदायिक विकास एवं स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्षा सह मुख्य अतिथि इंद्राणी चक्रवर्ती के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में समिति की सभी अधिकारी मौजूद रहे साथ में जिला पार्षद डोली देवी भी मौजूद रही।
कार्यक्रम के दौरान सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए फलदार वृक्ष के पौधे का भी वितरण किया गया एवं मतदाता जागरुकता को लेकर सभी लोगों से अपील किया गया कि चुनाव के दौरान हर व्यक्ति को वोट देना चाहिए और वोट देना हर व्यक्ति का अधिकार है।
कार्यक्रम का संचालन राजेश डुंगडुंग ने किया। कार्यक्रम में पीवीयूएन के पदाधिकारि डीजीएम रोहित पाल , केसि बहुगुणा, ब्यूटीशियन कोर्स के प्रशिक्षक सिमी शर्मा रिडीमर संस्था के डायरेक्टर रितेश कुमार डीओएसएस के सचिव प्रशांत ओझा सहित 100 से अधिक की संख्या में प्रशिक्षु मौजूद रहे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!