Tue. Oct 15th, 2024

आईएमए रामगढ़ ने डॉ चतुर्वेदी के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया

शहर के जाने माने चिकित्सक डॉ वीके चतुर्वेदी के निधन के बाद पूरे शहर में शोक का माहौल है । इसी आलोक में बुधवार को पुराने सदर अस्पताल के सभागार में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ ए के बरेलिया की अध्यक्षता में मौजूद सभी सदस्यों ने डॉक्टर वीके चतुर्वेदी के आत्मा की शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया । अध्यक्ष सहित सभी डॉक्टरों ने 1 मिनट का मौन रखा और डॉक्टर वीके चतुर्वेदी के महान व्यक्तित्व एवं चिकित्सा जगत में उनकी उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रामगढ़ के सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह ने कहा कि प्रसिद्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डॉ वी.के. चतुर्वेदी का निधन अत्यंत दुखद है। उन्होंने चिकित्सक के साथ-साथ समाज सेवक के रूप में भी जीवन भर लोगों की सेवा की।

चिकित्सा के क्षेत्र में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा । सभी सदस्यों ने ईश्वर से डॉक्टर साहब के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की व शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति प्राप्त कर सके ऐसी कामना की। दुख की इस घड़ी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शोक संतृप्त परिवार के साथ सदैव खड़ा रहेगा। शोक सभा के दौरान डॉ सांत्वना शरण, डॉ एन डी सहाय, डॉ एके चौधरी, डॉक्टर के चंद्रा, डॉ राजीव गुप्ता, डॉक्टर रसूल आजम, डॉक्टर स्वराज, डॉक्टर दिनेश कुमार, एवं डॉ राहुल बरेलिया शामिल रहे

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!