Tue. Oct 15th, 2024

सरकार पिछलग्गू नही बने बल्कि अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए : अमर कुमार बाउरी

Amar Bauri
भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को विघायकदल की बैठक नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी

Highlights :

  • जनहित केलिए काम करें मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन जी :बाबूलाल मरांडी
  • सोरेन हेमंत सरकार की प्रति छाया नहीं बने चंपाई सोरेन सरकार :अमर कुमार बाउरी
  • अपने अंतर्कलह को छुपाने केलिए भागे फिर रहे सत्ताधारी दल के विधायक
  • चंपाई सोरेन सरकार के पीछे भी राष्ट्र विरोधी ताकतें
  • तुष्टिकरण केलिए फिर बनी है राज्य सरकार

 

भाजपा प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को विघायकदल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने नव नियुक्त मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को बधाई एवम शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह सरकार जनहित में निर्णय लेते हुए जनता की भलाई केलिए काम करे।

इस दौरान श्री बाउरी ने कहा कि चंपाई सोरेन जी के घर परिवार ने आज उत्सव का माहौल है। यह अवसर उन्हे राज्य में व्याप्त सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा द्वारा सदन से सड़क तक की लड़ाई और राज्य की जनता का भ्रष्टाचार के भाजपा की लड़ाई में मिले समर्थन के कारण प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद के खिलाफ भाजपा की लड़ाई ने उन्हें यह अवसर दिया है कि वे राज्य के सर्वोच्च पद पर बैठ पाए हैं। उन्हें इस अवसर का उपयोग राज्य की जनता की सेवा केलिए करना चाहिए । कहा कि चम्पाई सोरेन सरकार को हेमंत सरकार की प्रति छाया नही बननी चाहिए।  मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को अविलंब ईडी द्वारा भेजे गए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश देना चाहिए ।
कहा कि हाल ही में रद्द जेएसएससी की रद्द परीक्षा की सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए तभी राज्य की जनता को भरोसा होगा कि यह सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली सरकार है। यह सरकार किसी की पिछलग्गू नही बने बल्कि अपनी स्वतंत्र पहचान बनाए ।

उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की साजिश  अभी भी चलती रहेगी। कांग्रेस का पुराना इतिहास है कि वह सहयोगी दलों की सरकार को फंसाकर अपने बचना चाहती है। कांग्रेस पार्टी राष्ट्र विरोधी ताकतों से मिली है।इसलिए मुखौटा को आगे रखकर अपना पूरा एजेंडा लागू कराती है। कांग्रेस के समर्थन से चलने वाली सरकारों के मुख्यमंत्री का वही हश्र हुआ है जो हेमंत सोरेन का हुआ।इसलिए चंपाई सोरेन जी को इससे सतर्क रहना चाहिए। ये आंदोलनकारी रहे हैं इसलिए उन्हें अपनी सोच समझ से काम करना चाहिए। ऐसा लगता है यह सरकार पिछली सरकार की तरह ही तुष्टिकरण के एजेंडे को लागू करने केलिए बनी है।

श्री बाउरी ने यह भी कहा कि सत्ताधारी विधायकों में पद,कुर्सी केलिए अंतर्कलह है। सोरेन परिवार में अंतरकलह है।पहले भी हेमंत सरकार अपने सत्ता पक्ष के विधायकों को जेल भेजवा चुकी है। इसलिए सत्ता पक्ष के सारे विधायक अपने अंतर्कलह को छुपाने केलिए भाजपा पर ठीकरा फोड़ रहे।अपने अंतर्कलह को छुपाने में जुटे हैं।

ये रहे उपस्थित 

बैठक में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सहित विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा,सीपी सिंह, बिरंची नारायण,भानु प्रताप शाही,रामचंद्र चंद्रवंशी, जेपी पटेल, राज सिन्हा, मनीष जायसवाल, अमित मंडल, शशिभूषण मेहता, केदार हाजरा, अनंत ओझा, ढुल्लू महतो, रणधीर सिंह, नीरा यादव, अपर्णा सेन गुप्ता, पुष्पा देवी, किशुन दास, केदार हाजरा, समरी लाल, कोचे मुंडा,आलोक चौरसिया, नारायण दास उपस्थित थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!