राम कथा ज्ञान यज्ञ महिला मंडल रामगढ़ के तत्वाधान में शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा झंडा चौक स्थित प्राचीन महावीर मंदिर प्रांगण से कलश में जल भरकर निकाली गई। जो शहर के मेन रोड, सुभाष चौक, शिवाजी रोड, लोहा टोला, गोला रोड, झंडा चौक होते हुए आयोजन स्थल साईं मंदिर के निकट नवरात्रा स्थल पर पहुंची। जहां यज्ञ स्थल पर कलश को विधिवत रूप से स्थापित किया गया। दस दिवसीय ज्ञान यज्ञ के मुख्य यजमान दिलीप पटवारी व उनकी धर्मपत्नी ज्योति पटवारी है। कलश यात्रा में लगभग 250 महिलाओं ने सर पर कलश रखकर जय श्री राम का गुनगान करते हुए विभिन्न मार्गो का भ्रमण कर यज्ञ स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा में महिला मंडल की सदस्य सारिका राठौर, शीतल सिंह, बबीता सिंह, मोना दत्ता, आरती गुप्ता, मुन्नी देवी, संजू देवी, जया साहा, सरिता देवी, अनामिका देवी, कोमल देवी, विनीता देवी, मल्लिका देवी, रामा मिश्रा आदि शामिल थी। कथावाचक मनीष भाई द्वारा विधिवत पूजन कार्यक्रम कर संध्या समय कथा का शुभारंभ किया गया। आगामी 11 मार्च को भंडारा के साथ ज्ञान यज्ञ का विधिवत रूप से समापन किया जाएगा।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।