Sun. Dec 22nd, 2024

रामगढ़ में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर गिरी गाज

जिला प्रशासन के द्वारा गुरुवार को शहर के निजी नर्सिंग होम और क्लीनिक आदि की जांच की गई। तीन सदस्य जांच टीम जिसमें आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मनोरमा, डॉ राहुल कुमार सिंह डिस्ट्रिक्ट डेटा मैनेजर दिवाकर अंबस्ट शामिल थे ने शहर के अनेक निजी नर्सिंग होम की जांच की और नर्सिंग होम संचालकों को कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। जांच टीम ने अवैध रूप से चल रहे शहर के गोला रोड स्थित डॉक्टर्स एक्सरेज, गोला रोड के ही अवैध दंत चिकित्सालय डॉक्टर डी राय के क्लीनिक की जांच की और डॉक्टरों की डिग्री और क्लीनिक संचालन के संबंध में आवश्यक कागजातों की मांग की। पर दोनों ही क्लीनिक में उपस्थित डॉक्टर और संचालक कोई भी कागजात प्रस्तुत करने में असफल रहे। जिसके बाद जांच टीम शहर के वैष्णो मंदिर के समीप स्थित राजेंद्र हॉस्पिटल पहुंची जहां जांच टीम को कोई भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं मिला। जांच टीम ने बताया राजेंद्र हॉस्पिटल में मरीजों के साथ नियम संगत व्यवहार नहीं हो रहा है। इसी क्रम में जांच टीम ने थाना चौक स्थित गणक कंपलेक्स के जीवन श्री अस्पताल की भी जांच की। अस्पताल में नियमों के मुताबिक किसी भी प्रकार का साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है। जांच टीम में शामिल दीपक अंबस्ट ने बताया अवैध रूप से चल रहे हैं निजी नर्सिंग होम को बंद करने की कार्रवाई की जाएगी। वही निबंधित नर्सिंग होम के द्वारा नियमों की अनदेखी करने के एवज में नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया राज्य सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन के द्वारा यह जांच आगे भी की जाती रहेगी।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!