पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राधा प्रेम किशोर की उपस्थिति में शनिवार शाम अपने कार्यालय सभागार में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर विगत वर्ष 2018 के जिला पुलिस की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया 2018 में जिले में 1658 कांड दर्ज किए गए जिनमें से 993 कांडों का जिला पुलिस के द्वारा निष्पादन किया गया। पुराने कांडों के 300 फरारियों में से 92 को गिरफ्तार किया जा चुका है। चरित्र सत्यापन के 2213 आवेदनों का निष्पादन किया गया है। कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत भदानी नगर, वेस्ट बोकारो घाटो आदि जगहों पर जरूरतमंदों के बीच कपड़े और बर्तन आदि का वितरण पुलिस के द्वारा किया गया है। जिला पुलिस के द्वारा बीते वर्ष में 2512 पासपोर्ट सत्यापन किया गया। साथ ही साथ गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों में भी पुलिस को कार्य अनुरूप सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने बताया पतरातू थाने के मलिकार्जुन हत्याकांड मैं एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया और एक ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है। चर्चित गोला प्रमुख अपरण कांड में अपहृत की बरामदगी के साथ साथ पुलिस ने 6 अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया। जिले के ट्रैफिक पुलिस के द्वारा 2018 में ₹520400 के चालान काटे गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया जिले के अपराधी अमन साव के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की गई है। वहीं एक अन्य अपराधी अमन श्रीवास्तव के विरुद्ध ₹500000 ईनाम का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। जिले में कोयले से संबंधित 91 मामले दर्ज किए गए और 845 टन 343 किलोग्राम कोयला जप्त किया गया। इस दौरान 43 वाहनों और 134 अभियुक्तों को कोयला तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा जिले के आम नागरिक निर्भीक होकर रह सके और अपराधों में कमी आए इसके लिए पुलिस लगातार सक्रिय है।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।