Tue. Oct 15th, 2024

देश के 3 राज्यों में कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन से कार्यकर्ता हुए उत्साहित

रामगढ़। देश देश में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया है। जीत का जश्न रामगढ़ में कांग्रेसियों ने पटाखे फोड़ और मिठाइयां बांटकर मनाई। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पटाखा फोड़कर एवं मिठाई खिलाकर राजस्थान, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में शानदार प्रदर्शन के लिए जश्न मनाया। कार्यक्रम का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी ने किया। इस मौके पर कांग्रेस के एआईसीसी सदस्य शहजादा अनवर ने कहा कि आज के परिणाम ने राहुल जी के नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले लोगों के मुंह में ताला जड़ दिया है। जुमलेबाजी एवं झूठी लोकप्रियता का ढिंढोरा पीटने वाली भाजपा को जनता ने सिरे से नकार दिया है। इस मौके पर जिला के कार्यकारी अध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। देश की जनता राहुल गांधी को अब प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाह रही है। देश के 5 राज्यों में संपन्न हुए चुनाव से ऐसा दिखने लगा है। कांग्रेसियों के जश्न समारोह में शहजादा अनवर, सीपी संतान, बलजीत सिंह बेदी, भीम प्रसाद साहू, योगेंद्र साहू, बलराम साहू, मुकेश यादव, अनिल मुंडा, दिनेश मुंडा ,रमेश यादव, संजीव खंडेलवाल, जेके अग्रवाल,राजन करमाली, पिनटू अंसारी, डी एन सिंह, मोहम्मद अकबर, तेजनाथ महतो, गगन करमाली, शहजाद खान,कमर करमाली,रमेश बेदिया, धन सिंह बोदरा, मदन करमाली, रोहित महतो, संजय साव सहित अनेको कार्यकर्ता मौजूद थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!