Mon. Oct 7th, 2024

दुर्घटनाओं की घाटी चुट्टूपालू में भीषण सड़क दुर्घटना

रामगढ़ । जब भी कोई चुट्टुपालु घाटी से होकर गुजरता है उसके मन में डर का एक माहौल हर वक्त व्याप्त रहता है। आज फिर से ऐसी ही घटना स्थानीय चुट्टुपालु घाटी में शनिवार देर शाम रांची हजारीबाग फोरलेन पर एक तेज रफ्तार कंटेनर संख्या एनएल 020897 ने मोटरसाइकिल स.जेएच 01बीयू 7323 पर सवार दो युवकों को अपनी चपेट में लेते हुए पलट गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और वहां से गुजर रहे भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज सिंह, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री राजा खान और उनके सहयोगियों के सहयोग से दोनों घायल युवकों को सदर अस्पताल पहुंचाया। दोनों युवक बरकाकाना थाना क्षेत्र के पोचरा बस्ती के बताए जा रहे हैं। सदर अस्पताल से दोनों को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया।

इस तरह की घटनाएं चुट्टुपालु घाटी में अब आम सी हो चुकी है इस विषय पर सरकार को और जनता को दोनों को सजग रहने की जरूरत है ।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!