Mon. Oct 7th, 2024

गुरु, गुरु, गुरु कर मन मोर, गुरु बिना मैं नाही होर …

  • श्री गुरु नानक जयंती पर रामगढ में प्रभात फेरी निकला गया 

रामगढ़ | श्री गुरु नानक जयंती के अवसर पर मंगलवार को 9वें दिन साध संगतों ने निशान साहिब की अगुवाई में गुरुद्वारा साहेब से प्रभात फेरी निकाली गयी , जो सुभाष चौक, मेन रोड, झंडा चौक, कुम्हार टोली, पंजाबी मोहल्ला होते हुए सरदार मनपाल सिंह सोनी के शिवाजी रोड स्थित नवनिर्मित सोनी प्लाजा आवास पहुंची। जहां मनपाल सिंह सोनी के नेतृत्व में डॉक्टर नरेंद्र सिंह, तेजेंद्र सिंह सोनी सहित पूरे परिवार ने प्रभात फेरी का स्वागत निशान साहिब पर माल्यार्पण कर किया। वहीं प्रबंधक कमेटी की ओर से भूपेंद्र सिंह चंडोक ने मनपाल सिंह सोनी को सरोपा भेंट कर सम्मानित किया। प्रभात फेरी में साध संगतो ने ” गुरु, गुरु, गुरु कर मन मोर, गुरु बिना मैं नाही होर …., कोई करन नसीबा वाले, सत्संग दो घड़ीआं……, तुमरे काज सवारे सद्गुरु,तुमरे काज सवारे। दीन दयाल भरोसे तेरे सब परिवार चढ़ायो बेड़े एवं कल तारण गुरु नानक आया… ”  आदि गुरुवाणी का गायन करते हुए चल रहे थे। मौके पर गुरुद्वारा प्रधान रमिंदर सिंह गांधी, महासचिव जगजीत सिंह सोनी, देवेंद्र सिंह अरोड़ा, अजय सिंह छाबड़ा, गुरजीत सिंह छावड़ा, रविंद्र सिंह बिट्टी, जसवंत सिंह छाबड़ा, मनीष सिंह छावड़ा, बिट्टू चंडोक, रघुवीर सिंह, अनमोल सलूजा, प्रीतम सिंह कालरा, गुरविंदर सिंह कालरा, परमिंदर सिंह जस्सल, इंद्रपाल सिंह सैनी, हरविंदर सिंह सोनी, हर्षदीप सिंह, मनमीत कौर, जगजीत कौर, पिंकी गांधी, गुरदीप कौर, इंदरजीत कौर, सीमा कोहली, परमजीत कोहली, लवली गांधी, सतपाल कौर, नीलम अरोड़ा, जसमीत सोनी, जसप्रीत जॉली सहित दर्जनों साध संगत शामिल थे।

gurudwara_ramgarh

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!