Thu. Dec 26th, 2024

मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

मैट्रिक और इंटर के विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

सोमवार को स्थानीय बिजुलियां तालाब रोड के समीप सेलेक्शन द प्लेटफॉर्म संस्थान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस सम्मान समारोह में मैट्रिक एवं इंटर उत्तीर्ण लगभग 60 छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम में सभी बच्चों को पुष्पगुच्छ मोमेंटो, मेडल एवं सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुरुआत संस्था के निदेशक सोनू कुमार,पंकज प्रसाद, प्रो पूर्ण कांत कुमार ठाकुर, प्रो बबीता देवी ,चुरामन महतो, दिलीप नायक , अखिल महतो, गौतम महतो, दिनेश कुमार, रितेश राज, हीरालाल महतो, दिलीप कुमार, रवि शंकर यादव, नीरज कुमार, विवेक वर्मा, सुनील रवि के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत किया गया। इसके पश्चात संस्था के छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गई एवं श्वेता कुमारी के द्वारा भी एक गीत की प्रस्तुति की गई। स्वागत भाषण की प्रस्तुति सोनू कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोपूर्णकांत कुमार ठाकुर (रामगढ़ महिला महाविद्यालय रामगढ़ )ने किया। आज के कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों के द्वारा छात्र एवं छात्राओं को मार्गदर्शन किया गया। तत्पश्चात उपस्थित रामगढ़ जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए हुए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले में मुख्य रूप से पिंकी कुमारी, मीणा कुमारी, आशा कुमारी, प्रतिमा कुमारी, रिया कुमारी, सोनी कुमारी, वर्षा कुमारी ,संध्या कुमारी, भारती कुमारी, मनीषा कुमारी, रेशमा परवीन, पूर्णिमा कुमारी ,भवानी कुमारी ,सोनाली कुमारी ,सोनम कुमारी, सुनील बेदिया, अमीर हम्ज़ा, वर्षा गुप्ता, साध्य प्रवीण, सफिया परवीन, निकहत आरा, रुखसार परवीन ,गुलशन खातून, एमडी अजहर ,मोनिका हेंब्रम ,पूनम कुमारी ,प्रिया कुमारी ,सोनी कुमारी ,राजकिशन नायक ,कविता कुमारी, रिया कुमारी पूनम कुमारी सोनम कुमारी रेशमा परवीन रोशनी कुमारी हिमलो कुमारी गीता कुमारी जया कुमारी श्वेता कुमारी खुशी कुमारी मो जाकिर बबलू कुमार जगँती कुमारी सपना कुमारी, प्रीति कुमारी ,भवानी कुमारी सिमरन कुमारी अंजना कुमारी जया कुमारी युवराज कुमार ,उर्मिला कुमारी, निक्की कुमारी को बुके मोमेंटो मेडल एवं सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम में इनके अलावे अन्य छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!