Wed. Dec 18th, 2024

सामाजिक कार्यकर्ता से राजनीति में आए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नवनिर्वाचित विधायक जयराम महतो का अंदाज विधानसभा सत्र के आखिरी दिन बदला बदला सा था. सदन में सरकार के मंईयां योजना का खिलाफत करने के बाद वो पत्रकारों के सवाल से कुछ इस तरह उलझे कि उन्हें बीच में ही निकलना मजबूरी हो गई.

विधायकों को सरकारी सुविधा का त्याग करने की जयराम के सलाह पर जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इसका त्याग करेंगे तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल वह त्याग करेंगे, जयराम महतो जो कहता है वह करता है. हमने डेढ़ साल पहले कहा था कि हमारी उपस्थिति सदन में होगी हमने करके दिखाया है. उन्होंने कहा कि यह सवाल पत्रकारों को सरकार से भी करना चाहिए लेकिन लगता है कुछ पत्रकार भी सरकार से सेटिंग कर लेते हैं.

जब जयराम महतो से यह बोला गया कि कुछ इसी तरह की बात केजरीवाल भी बोला करते थे. इसी बात पर जयराम भड़क उठे और टेबल को ठोकते हुए पत्रकारों को उंगली दिखाकर कहने लगे कि झारखंड को आंदोलन करके लिया गया है, केजरीवाल दिल्ली को आंदोलन करके नहीं लिए थे. मैं आंदोलनकारी का बेटा हूं. जिसके बाद मीडियाकर्मियों के साथ जयराम महतो का तू-तू मैं मैं शुरू हो गया. स्थिति बिगड़ता देख जयराम महतो बगैर बात पूरा किए वहां से रवाना हो गए.

दरअसल, झारखंड विधानसभा परिसर में बने मीडिया गैलरी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए जयराम महतो ने सरकार की मंईयां योजना की आलोचना की. उन्होंने कहा कि सरकार इस योजना की महिमा मंडन कर रही है, जैसे ढाई हजार की राशि नहीं महिलाओं को ढाई लाख की नौकरी दे दी गई हो.

उन्होंने इसे लेकर माननीय विधायकों को भी नहीं छोड़ा. उन्होंने कहा कि भारत या झारखंड की गरीबी का कारण ये माननीय हैं. अगर आम व्यक्ति लाचार है या बेबस है तो इसका कारण यह माननीय हैं. उन्हें घर से रांची बस या ट्रेन में बैठकर आना चाहिए और उन्हें सारी सुविधा त्याग कर सरकारी स्टाफ की तरह क्वाटर में रहने और विधानसभा में बस के जरिए लाने की सलाह दे डाली.

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!