Sat. Apr 26th, 2025

धनबाद में पत्रकार पर हुए हमले को लेकर प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष ने सरकार को घेरा

लगातार हो रहे पत्रकार पर प्रहार को रोके शासन-प्रशासन, अन्यथा होगा आंदोलन:बीरू

रामगढ़। धनबाद में खबर संकलन के दौरान पत्रकार के साथ हुए मारपीट के मामले में प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार बीरू ने प्रेस रिलीज जारी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा है कि पत्रकार पर लगातार प्रहार किया जा रहा है। जो किसी भी स्तर से सही नहीं है। उन्होंने कहा हा कि शासन प्रशासन की जवाबदेही है कि कानून व्यवस्था कड़ाई से पालन कराए। ताकि पत्रकारो पर हो रहे अत्याचार को रोका जा सके। श्री कुमार ने स्पष्ट कहा कि अगर ऐसे ही पत्रकारों पर हमले होते रहे तो पत्रकार संगठन आंदोलन को बाधित होगा। प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने धनबाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव जहां से बातचीत की और वहां के पत्रकार पर हुए हमले की जानकारी ली। श्री कुमार ने बताया कि पत्रकार चाहे कहीं का भी हो अगर उसे पर अत्याचार होता है तो हम सभी संगठन की जिम्मेदारी होती है कि हम उनके साथ खड़े रहे।

क्या है मामला

बताया जाता है कि धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा धनबाद में कांग्रेस के ही बुलाए जाने पर उनके आंदोलन को कवर करने पहुंचे मीडिया कर्मियों पर हमला किया गया। जो बेहद ही निंदनीय है। यह हमला मीडिया कर्मियों पर नहीं बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर किया गया है । इस तरह की घटना को लेकर प्रेस क्लब रामगढ़ कठोर निंदा करती है। साथ ही चौथे स्तंभ पर हमले को लेकर झारखंड सरकार से आग्रह है कि कार्यकर्ता किसी के भी पार्टी के हो लेकिन किसी गली के गुंडों की तरह मीडिया कर्मी पर हमला करना कहीं से भी जायज नहीं हो सकता है। बताया जाता है कि कांग्रेस के दो गुट आपस में ही लड़ने लगे। इसी दौरान इन लोगों ने हमारे मीडिया कर्मी के साथ भी मारपीट की। श्री कुमार ने कहा कि प्रेस क्लब रामगढ़ अपने सभी पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए सक्षम है। अगर हमें आवश्यकता पड़ी तो हम इस घटना का विरोध करेंगे। क्योंकि पत्रकार किसी भी जिला का हो। है तो मेरे ही साथी। इसलिए कोई भी बाहरी ताक़त मेरे समाज पर हमला करेगा और हम चुप बैठेंगे। ये नहीं हो सकता है।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!