Tue. Jan 20th, 2026

झूठ की यूनिवर्सिटी के कुलपति है मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन,और सभी मंत्री हैं प्रोफेसर !

IMG 20220819 WA0038 | Rashtra Samarpan News

        महागठबंधन सरकार के मुखिया हेमन्त सोरेन सिर्फ और सिर्फ झूठ की खेती करते है। सरकार ने झूठ का यूनिवर्सिटी बना दिया है और  हेमन्त सोरेन जी उस यूनिवर्सिटी के कुलपति है । उक्त बातें आज भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि  चुनाव से पहले अपने निश्चय पत्र से लेकर सरकार की शपथ लेने तक सिर्फ और सिर झूठ की खेती की है। लोगो को सिर्फ अपने लुभावने वादों से दिग्भ्रमित किया है। महागठबंधन की सरकार धरातल पर एक भी घोषणा को उतारने में सफल नही हो पाई है। आज झामुमो के साथ मिलकर कांग्रेस भ्रस्टाचार और वंशवाद को बढ़ावा दे रही है। 

 श्री प्रकाश ने स्वतंत्रता दिवस के दिन राज्य के मुख्यमंत्री के द्वारा झारखंड के स्थानीय निवासियों को तीन महीने तक जिनकी तनख्वाह 40 हज़ार तक होगी उसको आरक्षण दी जाएगी। उस पर प्रहार करते हुए कहा कि इसमें राज्य के मुखिया भेदभाव की नीति अपना रहे है। जिन लोगो की तनख्वाह 40 हज़ार से ऊपर होगी जिसमे  डॉक्टर,इंजीनियर,मैनेजमेंट के डिग्री धारियों को दूसरे राज्य भेजने की नीति पर काम कर रहे है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री  ब्रेन ड्रेन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे है। उन्होंने सरकार पर सवालिया लहजे में कहा कि सत्ता में आने से पहले झामुमो ने कहा था को हमारी सरकार आएगी तो हम स्थानीय नीति को बनाने का काम करेंगे। आज राज्य के मुख्यमंत्री ये बताए कि क्या आपने नई स्थानीय  नीति की घोषणा की है। ?या भाजपा सरकार  द्वारा बनाई गई  स्थानीय नीति ही अच्छी थी जिसपर सरकार काम कर रही है।

        

श्री प्रकाश ने कहा कि सरकार बनने के बाद सरकार ने कई योजनाओ को लागू की उन योजनाओं  की क्या स्थिति है आज देखने लायक है । सरकार की दाल भात योजना जिसकी की  हालत आज क्या है। इस योजना में सिर्फ अनाज की हेराफेरी हुई है। एक दुकान में 400 लोगों को खिलाने का पैसा का भुगतान किया जा रहा है लेकिन भोजन सिर्फ 40 लोगो को कराया जाता है।  आज झारखंड सरकार लोगो की समस्याओं को भी सुलझाने में असफल रही है । लोगो के तरफ से 75 हज़ार आवेदन आये थे समस्या को हल करने के लिए लेकिन 5 लोगों की भी समस्या को हल नही किया जा सका।  सरकार की सोना सोबरन योजना लुंगी,साड़ी ,धोती देंगे उसमें भी भ्रस्टाचार की दुर्गंद आ रही है। 90 रु की साड़ी 190 में खरीदी गई।

  उन्होंने पेट्रोल डीजल की सब्सिडी दिए जाने पर कहा कि सरकार विज्ञापन के माध्यम से बड़ा प्रचार प्रसार किया लेकिन मुफ्त म लेकिन मेरे जो आंकड़े है उसके अनुसार  अब तक सिर्फ 104 लोगो को ही लाभान्वित किया गया। 

पेट्रोल डीजल के दाम पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा चार बार वैट को कम किया गया ताकि महंगाई को कंट्रोल किया जा सके लेकिन राज्य सरकार के द्वारा एक बार भी वैट नही घटाया गया।

श्री प्रकाश ने आयुष्मान के सम्बंध में राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि केंद्र सरकार की यह योजना का मकसद था कि पैसे की कमी में कोई भी गरीब मरीज की मौत न हो लेकिन राज्य की हेमन्त सरकार ने उस योजना का नाम सिर्फ अपने नाम पर किया लेकिन सरकार ने 56 ऐसे अस्पताल जो निबंधित है उनकी बकाया को आज तक नही दिया गया है।  अस्पताल इलाज करने से कनी काट रहे है। उन्होंने राज्य सरकार के द्वारा ओल्ड पेंशन योजना की घोषणा पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि राज्य के अधिकारी कह रहे है कि इस योजना में 17 हज़ार करोड़ रुपये खर्च होगी वह पैसा कहां से आएगा।उन्होंने राज्य में आकाल की स्थिति पर बोलते हुए कहा कि 24 मे से 13 जिले सुखाड़ से प्रभावित है। वर्षा पर निर्भर किसान परेशान 7 जिले ऐसा  है जहां सूखा की स्थिति है। राज्य के 4 जिले में सिर्फ 5% बिछड़ा लगाया है। राज्य के किसान आवाज उठाते रहे लेकिन सरकार इसमे गंभीरता नहो दिखाई। राज्य सरकार को न गांव से मतलब है और न ही  किसान से मतलब है। सरकार को सिर्फ  टेंडर घोटाला से मतलब है।

       झामुमो ने अपने निश्चय पत्र में किसानों को लेकर कई वादे किए थे मसलन किसान बैंक की स्थापना

अनाज के साथ सब्जियों की भी न्यूनतम मूल्य देने की घोषण, बोरिंग बिजली के इस्तेमाल पर  मुफ्त बिजली,

मॉडल  किसान स्कूल,कोल्ड स्टोरेज बनाने  तथा किसानों के 2 लाख तक के ऋण को माफ करने जैसी अनेक घोषणाएं की थी लेकिन आज तक धरातल पर नही उतारा गया।।

 उन्होंने कहा कि हेमन्त सोरेन स्वय यह घोषणा की थी । यह न तो जनता की  मांग थी या दबाव। 

 उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार 32 महीने में 12 कदम भी विकास की राह पर आगे नही बढ़ पाई है। सरकार को केंद्रीय सहायता के रूप में अभी 19000 करोड़  रुपये की अग्रिम भुगतान किया गया है लेकिन सरकार उस पैसे का इस्तेमाल नही कर पा रही है। हर घर नल से जल का पैसा इनके पास  बचा हुआ है जो खर्च नही हो पा रहा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा अन्याय, जनविरोधी नीतियों  के खिलाफ आंदोलन  करती रही है।भाजपा आगे भी  राज्य सरकार के भ्रस्टाचार जनविरोधी नीति का विरोध करते हुए सड़क से सदन तक आंदोलन करेगी।

प्रेसवार्ता में  मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,प्रवक्ता प्रतुल  शहदेव,सरोज सिंह,सह प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

एक नजर इधर भी

error: Content is protected !!