Sat. Dec 21st, 2024

श्री राम चौक पर युवक की गोली मारकर हत्या : कुज्जू

रामगढ़ । मांडू थाना अंतर्गत कुज्जू ओपी क्षेत्र में श्री राम चौक के समीप सोमवार देर रात लगभग 1:00 बजे अपराधियों ने चंदन सिंह नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। युवक को नजदीक से सर और गर्दन में एक-एक गोली और छाती में दो गोलियां मारी गई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार चंदन को एक जान पहचान के लड़के ने रात लगभग 9:00 बजे घर से खाना खाने के लिए होटल चलने को कहकर बुलाया था। जिसके बाद चंदन उसके साथ घर से निकला था। मृत युवक के पिता कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम करते हैं युवक भी काम में उनकी मदद किया करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक की संगति गलत लोगों के साथ थी, वह अक्सर अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के साथ क्षेत्र में देखा जाता था। साथ ही अवैध रूप से जुआ अड्डा चलाने और जुआ खेलने के लिए लोगों को सूद पर पैसा देने की बात भी सामने आ रही है। हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी और एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर देर रात घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी को विशेष दिशा-निर्देश दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद परिजन चंदन सिंह के शव का रामगढ़ दामोदर घाट स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया। एसडीपीओ राधा प्रेम किशोर ने बताया पुलिस गहनता से इस हत्या के सभी पहलुओं पर जांच कर रही है बहुत जल्द अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

— सतीश सिंह

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!