रामगढ़। शिवपुरी युवा मंच के द्वारा शिवपुरी कॉलोनी जारा टोला में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शनिवार को नवरात्र के पहले दिन दुर्गा माता के माता शैलपुत्री एवं दूसरे दिन माता ब्रह्मचारिणी का पूजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालु भक्तों ने बिना किसी माइक एवं भीड़भाड़ के माता का पूजन एवं आरती कर नवरात्र के प्रथम दिन का प्रारंभ किया। कलश स्थापना एवं पूजन के दौरान मुख्य जजमान के रूप में विकास सिंह एवं उनकी पत्नी बबीता सिंह मौजूद रहकर पूजन किया। कोरोना महामारी को देखते हुए मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार के दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। मंदिर में किसी भी प्रकार की भीड़ भाड़ नहीं लगने दिया जा रहा है इसके साथ ही प्रतिदिन जजमान के रूप में सिर्फ एक ही दंपत्ति को पूरे पूजन के दौरान मौजूद रहने का निर्णय लिया गया है। नवरात्रि को लेकर समिति के लोगों में उत्साह का माहौल तो है मगर कोरोना की वजह से लोगों का कहना है कि इस बार का नवरात्र फीका हो गया। शिवपुरी देवस्थान में नवरात्र के बाद मंदिर निर्माण कार्य में हाथ लगाया जाएगा ऐसा समिति के लोगों ने बताया। समिति के लोगों में प्रभात प्रताप सिंह राठौड़ राजेश सिंह रितेश पासवान संतोष कुमार सिंह नित्यानंद पांडे प्रवीण सिंह अभय पांडे प्रभास राठौर प्रशांत राठौड़ आदि लोग उपस्थित रहे।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।