रामगढ़। शहर के स्थानीय होटल ट्रीट में रविवार को आदर्श मलिक ने प्रेस कन्फ्रेंस कर कहा की रामगढ़ क्रिकेट संघ में काफी धांधली की जा रही है। जिसके खिलाफ पिछले 3 महीने से रामगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव अरुण कुमार राय की धांधली के खिलाफ जिले के तीन क्रिकेट क्लब ने आंदोलन की शुरुआत की थी और उसमें उन्हें जीत मिली। जांच के दरमियान झारखंड क्रिकेट संघ के करवाई में रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव दोषी पाए गए एवं उन्हें सचिव पद से निष्कासित कर दिया गया। जिन आंदोलनकारी खिलाड़ी और क्लब ने उनका पर्दाफाश किया था उनके खिलाफ बदले की भावना से क्लबों एवं खिलाड़ियों पर बैन लगाने की धमकी दी जा रही है।साथ ही सभी खिलाड़ियों को उनके कैरियर को खत्म करने की धमकी दी जा रही है।
आदर्श मलिक ने बताया कि संघ के वर्तमान सचिव विनय कुमार अग्रवाल एक कठपुतली की तरह काम कर रहे हैं जिसकी डोर अभी भी अरुण राय के हाथ में है। इसकी शिकायत रामगढ़ जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अशोक जैन पिछले 4 दिन पहले दी गई है जिसका जवाब अब तक नहीं आई है। जब कोई जवाब नहीं आया तभी हम सभी को मजबूरन मीडिया के सामने आना पड़ा। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व सचिव अरुण राय पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके इस रवैया से करीब 200 से खिलाडी का कैरियर दांव पर है। प्रेस वार्ता कर रहे सभी लोगों ने झारखंड क्रिकेट संघ से इस मामले को जल्द से जल्द अपने संज्ञान में लेने और रामगढ़ के खिलाड़ियों के कैरियर को डूबने से बचाने की गुहार लगायी।
मौके पर सुमित कुमार, जितेंद्र कुमार, पंकज महतो, विजय कुमार, बिट्टू कुमार, शंकर कुमार, अमित कुमार आदि खिलाड़ी मौजूद थे।
राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।