Sun. Oct 6th, 2024

मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र और रामगढ़ जिला प्रशासन की तत्परता से समस्या का निवारण।



रामगढ़। झारखंड सरकार की तत्परता और जिला प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से लाभुक को मृत्यु प्रमाण पत्र हुआ निर्गत। दिलीप भुईया के आश्रित को मृत्यु प्रमाण पत्र दिया गया। जनसंवाद के तहत सीधी बात कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री रधुवर दास के द्वारा दिलीप भुईया का मृत्यु प्रमाण पत्र का मामला उठाने के बाद उपायुक्त राजेश्वरी बी के द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी माण्डू बिजय गुप्ता को निदेश देने के बाद त्वरित कारवाई करते दिलीप भुईया के आश्रित को मृत्यु प्रमाण पत्र दे दिया गया । इसकी रिर्पोट झारखण्ड सरकार को भेज दी गई है।
मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा इस तरह के जनसंवाद की मदद से झारखंड के कई लाभुकों को न्याय मिल चुका है और लगातार मिल रहा है । व्यापक स्तर पर हो रही सरकारी पहल से आम लोग भी उत्साहित हैं। यही वजह है कि भारी तादाद में लोग 181 डायल कर अपनी बातें रख रहे हैं। मुख्यमंत्री रघुवर दास की इस पहल ने जनता और सरकार के बीच की दूरी ख़त्म कर दी हैं।

रितेश कश्यप

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!