Sat. Jul 27th, 2024

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम एनडीए के राज्यसभा प्रत्याशी आदित्य साहू ने आज विधानसभा में किया नामांकन

प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, आजसू प्रमुख सुदेश महतो ,संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह रहे उपस्थित

भाजपा प्रदेश महामंत्री एवम राज्यसभा चुनाव में एनडीए की ओर से घोषित प्रत्याशी आदित्य साहू ने आज दोपहर 12.15बजे विधानसभा में नामांकन दाखिल किया।  श्री साहू ने तीन से में नामांकन भरा जिसमे नेता विधायकदल एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, आजसू प्रमुख सुदेश महतो एवम नीलकंठ सिंह मुंडा अलग अलग सेट में प्रस्तावक बने। 

इसके अतिरिक्त तीनो सेट में  बाकी 9 -9विधायकों ने हस्ताक्षर किए जिसमे सीपी सिंह, रामचंद्र चंद्रवंशी,श्रीमती पुष्पा देवी,आलोक चौरसिया,नवीन जायसवाल, अमित कुमार मंडल,केदार हाजरा,अमर कुमार बाउरी, किशुन कुमार दास,अपर्णा सेन गुप्ता,नारायण दास,कोचे मुंडा,अनंत कुमार ओझा,राज सिन्हा, जयप्रकाश भाई पटेल,समरी लाल,रणधीर कुमार सिंह,विरंची नारायण,कुशवाहा शशिभूषण महतो,आजसू विधायक लंबोदर महतो ने हस्ताक्षर किए।

नामांकन के पूर्व प्रदेश कार्यालय में एनडीए विधायकों की बैठक हुई । उपस्थित सैकड़ों नेताओं  कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यालय में प्रत्याशी श्री आदित्य साहू का पुष्पगुच्छ एवम अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।

प्रदेश कार्यालय में उत्सव का माहौल था। तथा एक जमीनी कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाये जाने पर प्रदेश भर के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के केंद्रीय एवम प्रदेश नेतृत्व का आभार प्रकट किया।

आदित्य साहू ने जताया  केंद्रीय और प्रदेश नेतृत्व सहित सभी का आभार, कहा मेरा कण कण और क्षण क्षण पार्टी केलिये समर्पित

नामांकन दाखिल करते हुए श्री आदित्य साहू अपनी भावनाओं को नही रोक सके।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह भाजपा ही जो कहती है वो करती है। सर्व स्पर्शी और सर्व समावेशी संगठन ही भाजपा की पहचान है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक को सम्मान मिले यही भाजपा की सोच है। यह पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। 

उन्होंने आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवम विधायक लंबोदर महतो जी के प्रति आभार प्रकट किया।

 | Website

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!