Tue. Oct 15th, 2024

झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा ने मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया

लोकतंत्र में चुनाव एक पर्व की तरह है जिसका लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से अनेक अभियान चलाए जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के इस अभियान में अब सामाजिक संस्थाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। इसी संदर्भ में गुरुवार को झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा के द्वारा थाना चौक स्थित होटल ट्रीट में बैठक कर मतदान के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामदेव प्रसाद और संचालन केंद्रीय महासचिव वीरेंद्र प्रसाद के द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में वैश्य मोर्चा के संयोजक गोपाल साहू उपस्थित हुए। बैठक में सर्वसम्मति से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने और देश की चुनावी शक्ति को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। साथ ही रामनवमी के दिन वैश्य संघर्ष मोर्चा के द्वारा पानी, शरबत, चना आदि वितरण पर सहमति बनी। उपस्थित झारखंड वैश्य संघर्ष मोर्चा के सदस्यों के द्वारा आगामी 23 अप्रैल को धूमधाम से वैश्य दिवस के अवसर पर दानवीर भामाशाह की जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शिव शंकर साहू, द्रोपती देवी, मोहन साव, चंद्रशेखर पटवा, लखन लाल अग्रवाल, रामचंद्र साव, संतोष सोनी, डॉ आरएन प्रसाद सहित वैश्य मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Website | + posts

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

By Rashtra Samarpan

राष्ट्र समर्पण एक राष्ट्र हित में समर्पित पत्रकार समूह के द्वारा तैयार किया गया ऑनलाइन न्यूज़ एवं व्यूज पोर्टल है । हमारा प्रयास अपने पाठकों तक हर प्रकार की ख़बरें निष्पक्ष रुप से पहुँचाना है और यह हमारा दायित्व एवं कर्तव्य भी है ।

Related Post

error: Content is protected !!